INX Media Case: आईएनएक्स मीडिया मामले में फंसे पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) के परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति है. चिदंबरम परिवार के पास देश और विदेश में कई बंगले, फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) और ज्वैलरी है. यही नहीं सालाना कमाई भी 8.5 करोड़ रुपये के आस-पास है. बता दें कि इन संपत्तियों को खुद चिदंबरम परिवार ने घोषित किया है. चिदंबरम परिवार की घोषित संपत्ति का कुल मूल्य करीब 175 करोड़ रुपये (175,00,000,00 रुपये) है. चिदंबरम द्वारा पिछले राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए एफिडेविट से यह जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ें: पी. चिदंबरम को 'सरगना' माना दिल्ली हाईकोर्ट ने, इसलिए नहीं दी अग्रिम जमानत
चिदंबरम और उनकी पत्नी के पास करोड़ों की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पी चिदंबरम द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल की गई एफिडेविट के मुताबिक उनकी और उनकी पत्नी के पास 95.66 करोड़ रुपये के आस-पास संपत्ति है. हालांकि एफिडेविट में चिदंबरम पर 5 करोड़ रुपये की देनदारी का भी जिक्र है. बता दें कि इन संपत्तियों की जानकारी 4 साल पहले राज्यसभा चुनाव के दौरान चिदंबरम ने घोषित की थी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम के पास 80 करोड़ रुपये की संपत्ति का भी एफिडेविट में जिक्र किया गया है. 2014-15 में दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक सालाना आय 8.5 करोड़ रुपये बताई गई थी.
यह भी पढ़ें: इस एक बयान से सीबीआई पहुंची पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी तक, जानें किसका था बयान
पूरी संपत्ति का लेखाजोखा
- पी चिदंबरम के पास 5 लाख रुपये नगद, बैंकों एवं अन्य संस्थाओं में 25 करोड़ रुपये जमा
- 13.47 करोड़ रुपये के शेयर, डिबेंचर, करीब 35 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस योजनाओं में जमा
- बीमा पॉलिसी 10 लाख रुपये की, 27 लाख रुपये मूल्य की गाड़ियां और 85 लाख रुपये की ज्वैलरी
- पी चिदंबरम ने सबसे ज्यादा 20 करोड़ रुपये का डिपॉजिट किया हुआ है
- कैम्ब्रिज, ब्रिटेन में 1.5 करोड़ की संपत्ति, 7 करोड़ की कृषि भूमि
- चिदंबरम के पास 45 लाख रुपये की व्यवसायिक इमारत और 32 करोड़ रुपये का मकान भी है