दिल्ली हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद से पी चिदंबरम का पता नहीं चल रहा है. सीबीआई और ईडी की टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई बार उनके आवास का चक्कर लगा चुकी हैं, पर वे नहीं मिल रहे हैं. आलम यह है कि ईडी और सीबीआई की टीमें पी चिदंबरम के आवास पर डेरा जमाए बैठ गई हैं. आज यानी बुधवार सुबह ही साढ़े 10 बजे के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जेल मिलती है या फिर बेल? इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में जो सबूत अदालत के समक्ष पेश किए गए हैं, उनसे प्रथम दृष्ट्या साबित होता है कि याचिकाकर्ता इस मामले (आईएनएक्स) का मुख्य साजिशकर्ता है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो