Advertisment

पकौड़ा बेचने को रोजगार बताना घाव पर नमक छिड़कने जैसा, देश में रोजगार की भारी कमी: चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा कि वे जानते हैं कि रोजगार का भारी अभाव है। वे पकौड़ा बेचने को रोजगार मानते हैं। यह घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पकौड़ा बेचने को रोजगार बताना घाव पर नमक छिड़कने जैसा, देश में रोजगार की भारी कमी: चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में कहा कि हमें केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछने शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक अधिक से अधिक लोग मौजूदा सरकार से सवाल नहीं करेंगे तब तक लगातार वे आपसे दूरी बनाकर रखेगी।

चिदंबरम कार्यक्रम में आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरते नजर आए।

चिदंबरम ने कहा, 'वे जानते हैं कि देश में रोजगार का भारी अभाव है। वे पकौड़ा बेचने को रोजगार मानते हैं। यह घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।'

उन्होंने कहा, 'गुजरात में उनसे कुछ कठिन सवाल किए गए थे। मैं सोच रहा हूं कि कर्नाटक में लोगों को सवाल करने का अगला मौका है।'

वहीं हालिया पीएनबी घोटाले पर चिदंबरम ने अप्रत्यक्ष रूप से नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि घोटाले के सभी आरोपी एक ही राज्य गुजरात से है और उन्हें मदद पहुंचाया गया है।

चिदंबरम ने कहा, 'यह सब सिर्फ एक क्षेत्र यानि ज्वेलरी में हो रहा है। इसमें फंसे सभी आरोपी एक ही राज्य गुजरात से आते हैं। यह सभी सेक्टर और राज्यों में नहीं हो रहा है। स्पष्ट है कि इन लोगों को मदद पहुंचाया गया है। मेरे पास सबूत नहीं है कि किसने और कैसे मदद किया।'

इसके अलावा चिदंबरम ने यूपीए सरकार के दौरान हुए 2जी घोटाले को लेकर अपनी सफाई देते हुए नजर आए।

उन्होंने कहा, 'टेलीकॉम सेक्टर (2जी) पर कैग (नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) की रिपोर्ट पूरी तरह से अतिशयोक्ति (बढ़ा चढ़ा कर दिखाने जैसा) थी। मुझे लगता है कि कारोबार की समस्या को कारोबारी समस्या के तौर पर समाधान करने में विफल हुए थे।'

चिदंबरम ने कहा, 'कुछ राजनीतिक पार्टियों के लिए इसे राजनीतिक मोड़ देना आसान था और पूरा देश अब इसकी कीमत चुका रहा है।'

बता दें कि देश के सबसे बड़े घोटाला माने जाने वाले 2जी स्पेक्ट्रम स्कैम (1,76,000 करोड़ रुपये) में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा समेत सभी आरोपियों को पिछले साल दिसंबर में बरी कर दिया गया था।

और पढ़ें: एयरसेल ने इस तरह बैंकों को लगाया 15,500 करोड़ रुपये का चूना

HIGHLIGHTS

  • चिदंबरम ने कहा, पकौड़ा बेचने को रोजगार बताना घाव पर नमक छिड़कने जैसा
  • 2जी घोटाले पर कैग की रिपोर्ट को चिदंबरम ने बताया अतिशयोक्ति
  • चिदंबरम ने कहा, पीएनबी घोटाले के सभी आरोपी गुजरात से आते हैं

Source : News Nation Bureau

BJP congress Bengaluru BJP Government p. chidambaram PNB Scam Employment Karnatka 2G Scam Karnatka Election
Advertisment
Advertisment