INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. इस बीच बताया जा रहा है उन्हें क्रोन्स की बीमारी है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले सोमवार को भी पी चिंदबरम को अस्पताल ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि पी चिदंबर की हालत इस वक्त खराब है और ऐसे में उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों और सरकारी कार्यालयों को लंबे समय बंधक बनाने की फिराक में आतंकी
क्या है क्रोन्स?
आंतों में सूजन आने को क्रोन्स कहा जाता है. इस बीमारी में आंतो में होने वाली सूजन मुंह से लेकर गुदा तक पेट और आंत संबंधी तंत्र के किसी भी हिस्से पर असर डाल सकती है. बता दें, सोमवार को पी चिदंबरम को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था. वहां से उन्हें AIIMS भेजा गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में उठ सकते हैं अर्थव्यवस्था, अयोध्या, एनआरसी के मुद्दे, भाजपा जुटी तैयारी में
बता दें इससे पहले कपिल सिबब्ल भी कोर्ट को बता चुके हैं कि पी चिदंबरम की तबियत ठीक नहीं है. उन्हें दो बार पेट में दर्द उठ चुका है. इससे पहले उन्होंने ये भी बताया था कि तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम का वजन 5 किलो घट गया है.