चीन के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक भिड़ंत के मामले में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साथा. पी. चिदंबरम ने पुछा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारतीय सरजमीं पर कोई विदेशी (चीन) नहीं आया. क्या यह सही है. तो फिर 5 और 6 मई को क्या हुआ था. 16 और 17 जून को दोनों देशों के सैनिकों की बीच हिंसक झड़प क्यों हुई. कैसे भारत के 20 सैनिक शहीद हुए.
यह भी पढ़ेंः चीन के विरोध में पूरी तरह से उतरा CAIT, महाराष्ट्र सरकार से की ये बड़ी मांग
चिदंबरम ने पूछा कि अगर दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद ही नहीं था तो दोनों देशों के बीच 6 जून को कमांडर स्तर की बातचीत क्यों की गई.
चिदंबरम ने सवाल किया कि अगर किसी चीनी सैनिक ने एलएसी पार नहीं थी तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह बयान क्यों दिया कि भारत ने बचाव में कार्रवाई की. अगर दोनों देशों के बीच किसी तरह की कोई विवाद ही नहीं तो क्यों दोनों देशों की सेनाओं को जमावड़ा लग रहा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दे दी है. अगर ऐसा है तो चीन के साथ क्या समझौता किया गया है. मेजर जनरल ने चीन से क्या समझौता किया है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार, 5 दिन में बढ़े 10 हजार केस
Source : News Nation Bureau