पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सीबीआई कोर्ट ने उनकी रिमांड 30 अगस्त तक बढ़ा दी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को एक बार फिर से झटका लगा है. अदालत ने पी चिदंबरम की कस्टडी 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है. अब पी चिदंबरम को 30 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने पी चिदंबरम की 5 दिनों के लिए और हिरासत मांगी थी.
कोर्ट ने सीबीआई के सहयोग के लिए चिदंबरम की रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है. कोर्ट ने कहा है कि चिदंबरम के वकील और उनके परिजन रोजाना आधे घंटे के लिए उनसे मिल सकते हैं. 48 घंटे में चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट होगा.
यह भी पढ़ें-G7 में ट्रंप के साथ बैठक में PM मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर दिखाया दम, ट्रंप ने भी मानी बात
HIGHLIGHTS
- INX मीडिया मामले में चिदंबरम को झटका
- सीबीआई कोर्ट ने बढ़ाई 30 अगस्त तक रिमांड
- हर 48 घंटे में होगा चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट
Source : अरविंद सिंह