राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को साल 2022 के पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. आज दो हस्तियों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म भूषण और 54 को पद्म श्री से सम्मानित किया गया. दूसरा नागरिक अलंकरण समारोह 28 मार्च को आयोजित होने वाला है.
Delhi | President Ram Nath Kovind arrives at Padma Awards ceremony at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/qA8EUXEiLG
— ANI (@ANI) March 21, 2022
पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) और गीता प्रेस के दिवंगत अध्यक्ष राधे श्याम (Radhey Shyam) को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया. राधे श्याम खेमका को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति कोविंद ने राधे श्याम खेमका के पुत्र कृष्ण कुमार खेमका को उनका पुरस्कार प्रदान किया. राष्ट्रपति ने जनरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी को उनका पुरस्कार दिया.
Daughters of CDS General Bipin Rawat, Kritika and Tarini receive his Padma Vibhushan award (posthumous) pic.twitter.com/rJv1xnPmys
— ANI (@ANI) March 21, 2022
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पद्म विभूषण सम्मान ग्रहण किया. उन्हें सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में यह सम्मान दिया गया है. आजाद जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं.
Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad receives his Padma Bhushan award, in the field of Public Affairs pic.twitter.com/Y5BGatts4q
— ANI (@ANI) March 21, 2022
पंजाबी लोक गायक गुरमीत बावा (मरणोपरांत), टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, पूर्व सीएजी राजीव महर्षि (Rajiv Mehrishi), कोविशील्ड के निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) समेत अन्य हस्तियों को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. पैरालंपिक रजत पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण जबकि हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Para-shooter Avani Lekhara receives the Padma Shri award, in the Sports category pic.twitter.com/nw8iwRiRVk
— ANI (@ANI) March 21, 2022
गौरतलब है कि ये पुरस्कार विभिन्न विषयों और क्षेत्रों जैसे सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि में दिए जाते हैं. 'पद्म विभूषण' अवार्ड असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है. वहीं उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म भूषण' जबकि किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए 'पद्म श्री' पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है.
#WATCH Swami Sivananda receives Padma Shri award from President Ram Nath Kovind, for his contribution in the field of Yoga. pic.twitter.com/fMcClzmNye
— ANI (@ANI) March 21, 2022
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले औपचारिक समारोहों में ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. इस साल कुल 128 पद्म पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं. इस साल दो बार के पुरस्कार दिए जा रहे हैं. यानी कुल चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्म श्री सम्मान दिए जाने वाले हैं. पुरस्कार विजेता हस्तियों में 34 महिलाएं हैं. मरणोपरांत पुरस्कार विजेताओं में 13 हस्तियां शामिल हैं. विदेशियों, एनआरआई, पीआईओ, ओसीआई की श्रेणी में 10 हस्तियां हैं.
Hockey player Vandana Katariya receives the Padma Shri award, from President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/iny3pnBgsM
— ANI (@ANI) March 21, 2022
Source : News Nation Bureau