पद्म श्री अहमद कादरी ने PM का जताया आभार, कहा-आपने मुझे गलत साबित किया

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित शाह रशीद अहमद क़ादरी ने बुधवार को पद्म श्री पुरस्कार को पाने के बाद पीएम का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस शासन के दौरान उन्हें पद्म श्री नहीं मिला.

author-image
Mohit Saxena
New Update
padam award

padam award( Photo Credit : social media)

Advertisment

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित शाह रशीद अहमद क़ादरी ने बुधवार को पद्म श्री पुरस्कार को पाने के बाद पीएम का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस शासन के दौरान उन्हें पद्म श्री नहीं मिला. उन्हें लगा कि भाजपा सरकार में यह सम्मान मिलना मुमकिन नहीं है, मगर आपने मेरा ख्याल रखकर गलत साबित किया.’ राष्ट्रपति ने इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने को लेकर मंजूरी दी थी. बुधवार को कुल 53 लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनमें से तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री हैं. 22 मार्च को अन्य हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 

कादरी ने आगे कहा कि इस पुरस्कार को पाने के लिए उन्होंने दस साल तक कोशिश की. जब भाजपा सरकार आई तब उन्होंने सोचा कि मुझे यह पुरस्कार नहीं मिलेगा. भाजपा कभी भी मुसलमानों को कुछ नहीं देती है. मगर पीएम ने उन्हें चुनकर पूरी तरह से गलत साबित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दिग्गज सपा नेता  मुलायम सिंह यादव के साथ मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इसके साथ लेखक सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एस.एल. भैरप्पा और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे को सम्मानित किया गया. 

#WATCH | I tried for 10 years to get this award. When BJP govt came, I thought I will not get this award because BJP never gives anything to Muslims, but PM Modi proved me wrong by choosing me for this award: Shah Rasheed Ahmed Quadari, who received Padma Shri award today pic.twitter.com/H3XPTV9xYJ

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi newsnation newsnationtv Padam Award shah rasheed ahmed quadari ahmed quadari pm modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment