एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पद्मावत फिल्म के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 56 इंच का सीना सिर्फ मुसलमानों के लिये है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर करणी सेना प्रदर्शन कर रही है। उनकी मांग थी कि इस फिल्म को रिलीज़ न किया जाए।
करणी सेना ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
ओवैसी ने हाल ही में कहा था कि पद्मावत एक मनहूस फिल्म है। उन्होंने मुस्लिमों को इसे न देखने की अपील की थी और कहा था कि ये एक बकवास फिल्म है। इसे देखना केवल वक्त और पैसे की बर्बादी ही है।
ओवैसी ने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है, वो और कुछ नहीं बल्कि बीजेपी की 'पकौड़ा' पॉलिटिक्स है। पीएम और उनकी पार्टी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने पूरी तरह आत्मसमर्पण कर दिया है। उनका 56 इंच का सीना सिर्फ मुस्लिमों के लिये है।'
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में 4 राज्यों और करणी सेना के खिलाफ अवमानना याचिका
देश के चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में यह फिल्म रिलीज नहीं की गई है। वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश में कुछ जगह फिल्म रिलीज हुई और कुछ जगह नहीं हुई है। हालांकि अभी तक मिली खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में फिल्म शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।
और पढ़ें: पद्मावत पर दिग्विजय और वीके सिंह ने कहा- भावनाओं से छेड़छाड़ ठीक नहीं
Source : News Nation Bureau