पद्मावत फिल्म के विरोध में राजपूतों के विरोध को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का साथ मिला है। दोनों नेताओं ने कहा है कि इतिहास और भावनाओं से छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दी जानी चाहिये।
पद्मावत गुरुवार को रिलीज़ हुई है और इसके विरोध में करणी सेना सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी हिंसक प्रदर्शन कर रही है। उसका औरप है कि फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इतिहास को तोड़फोड़ करने की इजाजत नहीं देती है। तो जो विरोध कर रहे हैं उनके साथ बैठ के इसको सुलझाया जाए। जब चीजें सहमति से नहीं होती हैं तो फिर उसमें गड़बड़ होती है।'
इधर कांग्रेस भले ही पद्मावती फिल्म के विरोध में हो रही हिंसा पर कांग्रेस भले ही बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही हो लेकिन पार्टी के महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी फिल्म का विरोध किया है।
और पढ़ें: कर्नाटक बंद: नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
दिग्विजय सिंह इस समय नर्मदा यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है, 'ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। जिससे किसी जाति या धर्म को ठेस पहुंचती है।'
देश के चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में यह फिल्म रिलीज नहीं की गई है। वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश में कुछ जगह फिल्म रिलीज हुई और कुछ जगह नहीं हुई है। हालांकि अभी तक मिली खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में फिल्म शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।
और पढ़ें: सू ची और वियतनाम के PM से मिले मोदी, द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा
Source : News Nation Bureau