जयपुर में नाहरगढ़ किले की प्राचीर एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद अब करणी सेना ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है।
करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र कलवी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि नाहरगढ़ किले में जो शव मिला है उसकी जांच सीबीआई करे।' कलवी ने इस मामले में पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली के समर्थकों के शामिल होने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि जयपुर में नाहरगढ़ किले की प्राचीर पर शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव लटका मिला था। साथ ही दीवार पर लिखा था- 'पद्मावती का विरोध, हम पुतले जलाते नहीं, लटकाते हैं।'
राजस्थान पुलिस 'पद्मावती' फिल्म के विरोध को लेकर लिखी धमकी का मृत व्यक्ति से संबंध है या फिर कोई शरारत है इसकी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतक के पास से आधार कार्ड मिला था, जिसमें उसका नाम चेतन सैनी (40) लिखा हुआ है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा को कमान
वहीं झूमर की दीवारों पर कोयले और कंक्रीट से लिखा है, 'लुटेरे नहीं अल्लाह के बंदे हैं, हम हर काफिर को मारेंगे, 'पद्मावती' का विरोध करने वालों, हम किले पर सिर्फ पुतले नहीं लटकाते, यह तो सिर्फ झांकी है, शुरूआत अभी बाकी है।'
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर सियासी घमासान हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में फिल्म की रिलीज रोक दी गई है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद बढ़ता देख यह डेट टाल दी गई है। फिल्म निर्माता को अभी तक सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: लालू की सिक्योरिटी हटाने पर तेज प्रताप ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ दिया आपत्तिजनक बयान
HIGHLIGHTS
- किले में मिल शव की हो सीबीआई जांच: करणी सेना
- व्यक्ति को मारने में संजय लीला भंसाली के समर्थकों का हो सकता है हाथ: कलवी
Source : News Nation Bureau