चुनाव आयोग के द्वारा अयोग्य ठहराए जाने और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए राज्य सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपील की है कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव है और उन्हें वोटिंग करनी है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट हाइकोर्ट को जल्द सुनवाई का निर्देश दें।
इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। मिश्रा ने कोर्ट से यह भी मांग की है कि जब तक इस मामले पर सुनवाई जारी है तबतक चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगा दी जाए।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने पेड न्यूज के मामले को लेकर अयोग्य घोषित करार दिया था। मिश्रा पर 2008 चुनाव के दौरान पेड न्यूज के आरोप लगे थे।
आरोप साबित होने के बाद चुनाव आयोग ने तीन साल के लिए उन्हें चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau