Advertisment

अहमदाबाद: पाकिस्तान ने 36 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, 6 नौकाएं जब्त

पिछले साल दिसंबर महीने में करीब 65 मछुआरों को 13 नौकाओं के साथ पाकिस्तान समुद्र सुरक्षा एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अहमदाबाद: पाकिस्तान ने 36 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, 6 नौकाएं जब्त

फाइल फोटो

Advertisment

पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने गुरुवार को गुजरात तट के पास से 36 मछुआरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 6 नौकाओं को भी जब्त कर लिया है। इस बात की जानकारी पोरबंदर स्थित नेशनल फिशवर्कर्स फोरम (एनएफएफ) ने दी।

एनएफएफ के सचिव मनीष लोधारी ने बताया कि पीएमएसए ने इन मछुआरों को अंतरराष्ट्रीय समुद्र सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, 'दूसरे मछुआरों ने बताया कि मछली पकड़ने की 6 नौकाओं के साथ 36 मछुआरों को जखाऊ तट के पास पाकिस्तान समुद्र सुरक्षा एजेंसी ने पकड़ लिया और उन्हें कराची लेकर जाया गया है।'

ये भी पढ़ें: नफरत फैलाने के मामले में पाकिस्तानी एंकर और शो पर लगा प्रतिबंध

मनीष लोधारी ने कहा, 'नौकाओं के कराची बंदरगाह पहुंचने पर ही तस्वीर साफ हो सकेगी। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारियों से गिरफ्तार मछुआरों की जानकारी लेने की कोशिश की जाएगी।'

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में करीब 65 मछुआरों को 13 नौकाओं के साथ पाकिस्तान समुद्र सुरक्षा एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने कहा, भारत-पाक वार्ता के लिये जम्मू-कश्मीर में शांति ज़रूरी

Source : News Nation Bureau

PAK की बड़ी साजिश News in Hindi Indian fishermen
Advertisment
Advertisment
Advertisment