पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. कई आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है.पाकिस्तान ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम (Cease fire) का उल्लंघन किया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, शनिवार की शाम को लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों और मोर्टार से पुंछ जिले में देगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की.
भारतीय सेना के जवानों ने भी पाकिस्तानी सैनिकों की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया. भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी सेना के जवानों को मैदान छोड़कर भागना पड़ा. पाकिस्तान ने शुक्रवार को इसी जिले के दो सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष अबतक पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 2400 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.
यह भी पढ़ें-गलवान घाटी हिंसक झड़प को लेकर नेहरू के जरिए कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा
कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को एक और आतंकी के मारे जाने के साथ ही मुठभेड़ में दो आतंकी मारे जा चुके हैं. तलाशी अभियान अभी भी जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, कुलगाम एनकाउंटर अपडेट : एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया. तलाशी जारी है. अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी. सुरक्षा बलों को कुलगाम के अर्राह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जहां सुरक्षा बलों और आंतवादियों की बीच मुठभेड़ हुई. मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने उस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे. आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, आजमाएगी ये नया दांव
इसके पहले कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में तोड़ा था सीजफायर
पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में का फिर उल्लंघन किया. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. वहीं आज सुबह भारतीय सुऱक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. दो आतंकियों को ढेर किया था. इसके बाद पाकिस्तान के पोषित आतंकी घबरा गया है. लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. लेकिन भारतीय सेना उसके नापाक इरादों को कभी पूरे नहीं होने देगी. उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया जा रहा है.