बार-बार झूठ बोलकर शर्मिदगी झेल रहा कंगाल पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से अभी भी बाज नहीं आ रहा है. इस बार पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर बेहत घिनौना आरोप लगाया है. उसका कहना है कि नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय जवान क्लस्टर बमों का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्लस्टर बमों का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय संधियों का खुला उल्लंघन है. साथ ही इसके जरिये भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के लोगों के इच्छाओं का दमन कर रही है. पाकिस्तान ये झूठ इसलिए बोल रहा है ताकि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को घेर सके.
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- जम्मू-कश्मीर को लेकर पार्टियां फैला रही हैं झूठी अफवाह, ध्यान ना दें
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता और डीजी आसिफ गफ्फूर ने कहा, भारत ने पीओके में घुसकर क्लस्टर बमों का उपयोग करके यूएन के नियमों को तोड़ा है. उन्होंने आगे कहा, कोई भी कश्मीर के लोगों के अधिकार और उनके दृढ़ संकल्प को दबा नहीं सकता है. कश्मीर हर पाकिस्तानी के खून में बसा है. कश्मीरियों का स्वदेशी स्वतंत्रता संग्राम सफल होगा.
Use of cluster bombs by Indian Army violating international conventions is condemnable. No weapon can suppress determination of Kashmiris to get their right of self determination. Kashmir runs in blood of every Pakistani. Indigenous freedom struggle of Kashmiris shall succeed,IA.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) August 3, 2019
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, कश्मीर में कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा क्लस्टर बमों का उपयोग अपमानजनक है. भारत कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के अपने खूनी प्रयास में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों को जारी रखता है. दुनिया मानवाधिकारों की तबाही को नजरअंदाज करती रहती है. अगर हमें शांति रखनी है तो यह बदलना होगा.
Use of cluster bombs by Indian Army in Kashmir is outrageous. India continues to flout international conventions in its bloody attempt to stifle aspirations of the people of Kashmir. The world continues to ignore human rights catastrophe. This must change if we are to have peace.
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) August 3, 2019
पाकिस्तान नेता शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर कहा, नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना ने क्लस्टर बम का उपयोग कर निर्दोष लोगों की जानें ली हैं, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने आगे कहा, भारतीय सेना की यह कार्रवाई जिनेवा कन्वेंशन और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सीधा-सीधा उल्लंघन है.
Strongly condemn the blatant use of cluster ammunition by Indian Security Forces targeting innocent civilians along the Line Of Control. This is clear violation of the Geneva Convention & International Laws. pic.twitter.com/yrBLRCWWg1
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) August 3, 2019
बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भारतीय सेना की बढ़ती हलचल से सभी लोग हैरान हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां सरकार से सवाल कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर में अफरातफरी का माहौल है. राज्यपाल और सेना की ओर से कुछ बयान आए हैं, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी सामने नहीं आ पाया है. जिससे ये कहा जा सके कि इसी वजह से घाटी में सेना की इतनी भारी तैनाती की जा रही है.