Advertisment

पाकिस्तान ने फिर दोहराई नापाक हरकत तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद

18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसका हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया था. घटना में, 10 जेएके आरआईएफ के नाइक निशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका कमांड अस्पताल में इलाज

author-image
Ravindra Singh
New Update
Ceasefire Violation

सीजफायर का उल्लंघन( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल सेना के एक जवान ने रविवार को दम तोड़ दिया. भारतीय सेना के एक बयान में कहा, पाकिस्तानी सेना ने 18 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसका हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया था. घटना में, 10 जेएके आरआईएफ के नाइक निशांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था.

बयान के अनुसार, घायल जवाब को बचाया नहीं जा सका. नाइक निशांत शर्मा एक बहादुर, उच्च प्रेरित और ईमानदार सैनिक थे. राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उनका ऋणी रहेगा.

आपको बता दें कि पाकिस्तान सीमारेखा पर अपनी नीच हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वो आए दिन लगातार सीमारेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. इसके पहले उसने 10 जनवरी को सीजफायर का उल्लंघन किया था. जब जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान ने रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोली बारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया था. हालांकि भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की थी. 

Source : News Nation Bureau

indian-army Jammu and Kashmir Indian Army Jawans Pak Violated Ceasefire one Army Man Martyred Pak violates Ceasefire Nowshera sector One jawan martyred
Advertisment
Advertisment