भारतीय नौसेना ने गुजरात के सभी बंदरगाहों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी करते हुए तटरक्षक बल को अलर्ट पर रहने को कहा है. आशंका है कि कच्छ के रण में सरक्रीक के हरामी नाले के सहारे पाकिस्तानी कमांडो घुसपैठ कर सकते हैं. नौसेना प्रमुख करमवीर सिंह ने अलर्ट जारी कर कहा है कि पाकिस्तानी कमांडो कच्छ में घुस सकते हैं. तटरक्षक बल को इससे अलर्ट रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : कश्मीर कब पाकिस्तान का था जो रो रहे हो, लेह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूछा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पांच दिन पहले गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक सीमा से लगते हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली दो खाली नौकाओं को पकड़ा था. इसके बाद बीएसएफ ने सर्च अभियान शुरू किया था.
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का खुला राज, आप भी जानें
बता दें कि भारत और पाकिस्तान से लगे सरक्रीक में हरामी नाला है. यह आम लोगों के लिए प्रतिबंधित है. इस क्षेत्र में 8 किमी का लंबा खतरनाक दलदल है और यह वाटर चैनल करीब 500 वर्ग किमी में फैला है. कुछ वर्षों से इस इलाके में पाकिस्तानी मछुआरे जल सीमा का उल्लंघन करते रहे हैं. पाक ने इस विवादित क्रीक क्षेत्र को दो किलोमीटर लंबी और 50 मीटर चौड़ी एक कृत्रिम चैनल खोदकर मिला लिया है.
HIGHLIGHTS
- तटरक्षक बलों को कर दिया गया है अलर्ट
- इस क्षेत्र में है 8 किलोमीटर का है खतरनाक दलदल
- 500 वर्ग किमी में फैला हुआ है यह क्षेत्र
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो