Advertisment

पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का 98 साल की उम्र में निधन

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया ने गुरुवार को अपने न्यूयार्क स्थित घर में अंतिम सांस ली।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की बेटी दीना वाडिया का 98 साल की उम्र में निधन

दीना वाडिया (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया ने गुरुवार को अपने न्यूयार्क स्थित घर में अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। वह 98 वर्ष की थीं। पूरी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

दीना का जन्म अविभाजित भारत में 14-15 अगस्त की रात को 1919 में हुआ था। दीना ने अपने पिता की आपत्ति के बावजूद बॉम्बे के पारसी व्यापारी नेविल वाडिया से शादी की थी और बंटवारे के बाद भी भारत में ही रहने का फैसला किया था। हालांकि बाद में वह अमेरिका में बस गई थीं।

जिन्ना की बेटी ने आखिरी बार 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 2004 से पहले वह सिर्फ 1948 में अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ही पाकिस्तान गई थीं।

वे अपने पीछे बेटी डायना एन वाडिया, बेटे नुस्ली एन वाडिया, पोते नेस और जेह वाडिया को छोड़ गईं हैं।

मसूद अजहर पर वीटो के बाद आतंक पर सामने आया चीन का दोहरा रुख: भारत

फोर्ब्स: मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय

Source : News Nation Bureau

Mohammad Ali Jinnah Dina Wadia Nusli wadia
Advertisment
Advertisment
Advertisment