पाकिस्तान (Pakistan) सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Twitter) को भारत में ब्लॉक (Block) दिया गया है. इसके बाद जब कोई पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत से एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है, तो उसे 'अकाउंट विथल्ड @Govtof Pakistan's' का संदेश देखने को मिल रहा है. बताते हैं कि मोदी सरकार की एक कानूनी मांग पर ट्विटर ने भारत (India) में इस पर रोक लगा दी है. हालांकि भारत को छोड़कर अमेरिका, कनाडा जैसे अन्य देशों में इसे देखा जा सकता है.
तीसरी बार किया गया है प्रतिबंधित
यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित किया गया है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था. हाल के महीनों में कथित तौर पर यह इस तरह की दूसरी घटना है. इस खाते को बीते साल जुलाई में भी ब्लॉक किया गया था. बाद में इसे फिर से सक्रिय कर दिया गया था और यह भारत में भी दिखाई देने लगा था. ट्विटर के दिशा-निर्देशों के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग साइट अदालत या किसी देश के वैधानिक आदेश जैसी कानूनी मांग के जवाब में इस तरह की कार्रवाई करता है. यही वजह है कि फिलवक्त पाकिस्तान सरकार का ट्विटर फीड @Govtof Pakistan भारतीय यूजर्स को दिखाई नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनी एशिया कप की मेजबानी! अब यहां खेला जाएगा टूर्नामेंट
बीते साल जून में तुर्किए, ईरान, मिस्र में पाक दूतावास के अकाउंट किए गए थे ब्लॉक
पिछले साल जून में भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दूतावासों के ऑफिशियल अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. अगस्त में भारत ने आठ यू-ट्यूब समाचार चैनलों को भी ब्लॉक किया था. इनमें से एक पाकिस्तान से संचालित हो रहा था और एक फेसबुक खाता भी था. ये 'फर्जी भारत-विरोधी सामग्री' ऑनलाइन पोस्ट कर रहे थे, जिसके खिलाफ भारत सरकार ने यह कदम उठाया था. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों के आधार पर कार्रवाई की गई. ब्लॉक किए भारतीय यू-ट्यूब चैनलों को फर्जी और सनसनीखेज थंबनेल, समाचार एंकरों की फोटो और कुछ टीवी समाचारों के एंकर का उपयोग करते देखा गया. चैनलों ने दर्शकों को इस तरह यह विश्वास दिलाने के लिए गुमराह किया कि संबंधित खबर प्रामाणिक थी.
HIGHLIGHTS
- भारत सरकार की वैधानिक मांग पर ट्विटर ने उठाया कदम
- विगत कुछ समय में तीसरी बार भारत में रोका गया अकाउंट
- अमेरिका, कनाडा जैसे अन्य देशों में अकाउंट है जारी