भारत (India) ने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur corridor) पर पाकिस्तान (Pakistan) के साथ वार्ता का प्रस्ताव दिया है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार 8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खोल देगी. इसे लेकर दोनों देशों के बीच 14 जुलाई को बाघा में दूसरी बैठक होगी.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, इस योजना से होगी एक लाख की सुनिश्चित आय
सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान गए शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव डॉ. रूप सिंह ने पाकिस्तान से बयान दिया है कि पाकिस्तान सरकार 8 नवंबर को करतारपुर साहब कॉरिडोर खोल देगी. इससे सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में आने-जाने में सहूलियत मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के कीचड़मार विधायक नीतेश राणे और उनके दो समर्थक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में पड़ता है, जो पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक कस्बे से 4.5 किलोमीटर पर स्थित है. यह गुरुद्वारा सिखों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव ने अपने जीवन के 18 साल बिताए थे और यहीं पर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त की थी. डेरा बाबा नानक यहां से लगभग 260 किलोमीटर दूर है.