पाकिस्तान सरकार ने यहां भारतीय उच्चायोग को देश में कैद 471 भारतीय कैदियों की सूची सौंपी। एक अधिकारिक बयान से रविवार को यह जानकारी मिली। कैदियों में 418 मछुआरे और 53 नागरिक शामिल हैं।
पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को यह सूची कोंसुलर एक्सेस एग्रीमेंट के प्रावधानों के तहत सौंपी है, जिस पर दोनों पड़ोसी देशों ने 21 मई 2008 को हस्ताक्षर किए थे और इसके अंतर्गत वर्ष में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को कैदियों की सूची एक-दूसरे देश को सौंपने का प्रावधान है।
भारत सरकार भी नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को पाकिस्तानी कैदियों की सूची सौंपेंगी।
और पढ़ें: DRDO के हाथ बड़ी कामयाबी, भारतीय सेना में जल्द शामिल होगी अग्नि-5 मिसाइल, पूरा चीन होगा जद में
Source : IANS