पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया है. आज सुबह उच्चायुक्त नई दिल्ली से पाकिस्तान के लिए निकल गए हैं. इसकी जानकारी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर दी.
यह भी पढ़ें ः 5 दिन में 45 जवान शहीद, दो आतंकी ढेर, आखिर कब दिया जाएगा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
Dr Mohammad Faisal, Spokesperson Ministry of Foreign Affairs, Pakistan tweets, "We have called back our High Commissioner in India for consultations. He left New Delhi this morning." pic.twitter.com/o7nDZY8TUY
— ANI (@ANI) February 18, 2019
बता दें कि पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया है, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले से उत्पन्न स्थित को लेकर पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान में स्थित अपने उच्चायुक्त को दिल्ली बुला लिया था. इसी क्रम में आज पाकिस्तान ने भारत के नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान उच्चायुक्त इस्लामाबाद के लिए नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kasmir) के पुलवामा जिले में गुरुवार को सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं.
Source : News Nation Bureau