पाकिस्तान उच्च आयोग ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को दिया वीजा, 25 दिसंबर को जाएंगी मिलने

पाकिस्तान उच्च आयोग ने कथित जासूसी के केस में फंसे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को बुधवार शाम को वीजा जारी कर दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पाकिस्तान उच्च आयोग ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को दिया वीजा, 25 दिसंबर को जाएंगी मिलने

पाकिस्तान में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान उच्च आयोग ने कथित जासूसी के केस में फंसे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को बुधवार शाम को वीजा जारी कर दिया है। बता दें कि कुलभूषण जाधव की मां और उनकी पत्नी 25 दिसंबर को उनसे मिलने इस्लामाबाद जाएंगी।

बता दें कि भारतीय नौसेना से रिटायर कुलभूषण जाधव कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और उन्हें पाकिस्तान सेना कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। हालांकि भारत ने इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में इसके खिलाफ अपील की, जिसके बाद अदालत ने उनकी फांसी की सजा पर रोक लगा दी।

गौरतलब है कि जाधव तक राजनयिक पहुंच मुहैया कराने की भारत की अपील को ठुकराने के बाद पाकिस्तान ने साफ किया था कि वह उनकी पत्नी और मां के वीजा के आवेदन पर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव से मिलने जाएंगी मां और पत्नी, विदेश मंत्रालय कर रहा तैयारी

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस बात की ट्वीट कर पुष्टि की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जाधव के परिवार वालों ने वीजा के लिए आवेदन किया है।

फैसल ने ट्वीट किया था कि 'कमांडर जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिले हैं जो मानवीय आधार पर आना चाहते हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि वीजा आवेदन पर 'कार्यवाही' चल रही है। हालांकि वीजा की मंजूरी की कोई समयसीमा नहीं बताई।

और पढ़ें: जाधव की पत्नी और मां केे वीजा को पाकिस्तान सरकार ने किया मंजूर

Source : News Nation Bureau

pakistan New Delhi visa pakistan high commission Islamabad Kulbhushan Jadhav mother and wife of Kulbhushan Jadhav
Advertisment
Advertisment
Advertisment