भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से लगातार हो रही फायरिंग और 11 जनवरी को एक नागरिक की हत्या को लेकर पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को समन किया और कड़ा विरोध जताया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुंदरबनी सेक्टर में 11 जनवरी को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में एक नागरिक की मौत पर पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को समन कर विरोध जताया गया.
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से लगातार हो रही बिना कारण फायरिंग और सीजफायर उल्लंघन पर चिंता को साझा किया गया. हमने सीमापार से लगातार पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंकी घुसपैठ को समर्थन किए जाने का भी विरोध किया.'
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया था, 'पाकिस्तानी सेना ने सुबह 10 बजे छोटे हथियारों व भारी क्षमता वाले हथियारों का इस्तेमाल कर सुंदरबनी सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.'
11 जनवरी को नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट में दो आर्मी जवान शहीद हो गए थे. एक आर्मी अधिकारी और एक जवान हमले में बुरी तरह घायल हुए थे जिनकी मौत अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई थी.
और पढ़ें : कश्मीरी पत्रकार की रिहाई के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था CPJ ने सत्यपाल मलिक को लिखा पत्र
बता दें कि पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ दिनों से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है. साथ ही उकसावे के साथ भारतीय पोस्ट की तरफ गोले भी फेक रही है जिसका भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau