जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान बड़ा आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आए लश्कर के दो आतंकवादियों ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है.
पकड़े गए दोनों आतंकी पाकिस्तान मूल के हैं और उनके नाम है खलील अहमद और नाजिम खोखर. दोनों ने पाकिस्तान के नापाक चेहरे को सामने रख दिया है. खलील अहमद और नाजिम ने बताया है कि पाकिस्तान ने लश्कर के 7 आंतकवादियों के ग्रुप को कश्मीर भेजा है. जिसमें वो दोनों भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें:भारत के खिलाफ पीएम इमरान खान के बदले सुर, कहा- पाकिस्तान नहीं करेगा पहले परमाणु हमला
सुरक्षाबलों के पूछताछ में आतंकवादियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों ने कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले के लिए आतंकवादियों को कमान सौंपी थी. 7 आतंकियों के ग्रुप में 3 अफगानी मूल के आतंकी भी शामिल.
उन्होंने यह भी बताया कि सभी आतंकियों को पीओके (PoK) में लश्कर के कैम्प में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी.
और पढ़ें:पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर डाला था दबाव, मुलाकात के बाद भारत ने बोला
वहीं, जांच एजेंसियों के मुताबिक पकड़े गये लश्कर का एक आतंकी खलील अहमद, जिसकी उम्र 36 साल है वह पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है जबकि दूसरा आतंकी नज़ीम खोखर जिसकी उम्र 25 साल है वह पाकिस्तान के फारवर्ड क्वेटा का रहने वाला है.