नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, मेंढर सेक्टर के बालाकोट में किया सीजफायर का उल्लंघन

कश्मीर के पूंछ के अंतर्गत आने वाले बालाकोट में शाम के करीब 4.15 बजे पाकिस्तान की ओर से मोर्टार के साथ हल्के हथियारों से गोलाबारी और गोलाबारी की गई है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, मेंढर सेक्टर के बालाकोट में किया सीजफायर का उल्लंघन

फाइल फोटो- भारतीय सेना

Advertisment

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए मेंढर सेक्टर के बालाकोट में गोलीबारी की है. सीमारेखा पर कश्मीर के पूंछ के अंतर्गत आने वाले बालाकोट में शाम के करीब 4.15 बजे पाकिस्तान की ओर से मोर्टार के साथ हल्के हथियारों से गोलाबारी और गोलाबारी की गई है. सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षाबलों के जवान पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टीडीपी के दिग्गज नेता एन. शिवप्रसाद का 68 की उम्र में निधन, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ली आखिरी सांस

पाकिस्तान भारतीय सीमा में घुसपैठियों को भेजने के लिए इस तरह से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की सक्रियता की वजह से अभी तक पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका है. इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भी बालाकोट में फायरिंग के साथ मोर्टार दागे थे.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज, यहां देखें पूरी टीम

गौरतलब है कि कश्मीर ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में बौखलाहट है और वह अपना गुस्सा निकालने के लिए इस तरह की तमाम हरकतें कर रहा है. भारत सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीमापार से गोलीबारी और बमबारी कर रहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Kashmir News Mendhar Sector cease fire violation Pakistan Ceasefire Violations Cease Fire Violation in Kashmir Balakote Sector
Advertisment
Advertisment
Advertisment