उरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स (PIA) ने कराची से नई दिल्ली और मुंबई जाने वाली अपनी कुछ फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है।
एक बयान जारी पीआईए ने कहा, 'लाहौर-नई दिल्ली फ्लाइट्स सामान्य तरीके से काम कर रही हैं, हालांकि पिछले तीन से चार सप्ताह के दौरान यात्रियों की भारी कमी के चलचे कराची-नई दिल्ली और कराची-मुंबई फ्लाट्स को रद्द किया गया है।'
जिन फ्लाइट्सों को रद्द किया गया है उनके यात्रियों को का रिजर्वेशन उन्हें दूसरी एयरलाइन्स से सफर कराया जा रहा है।
बता दें कि उरी हमले और फिर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव चल रहा है। जिसके बाद से पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।
Source : News Nation Bureau