आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को भारत ने 'टेररिस्तान' करार दिया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह आतंक का पर्याय है।
भारत ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी किस्म की गलतफहमी न पाले। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन की प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने कहा, 'पाकिस्तान की शुद्ध भूमि की खोज ने वास्तव में उसे आतंक की भूमि बना दिया है। पाकिस्तान अब टेररिस्तान है और वह अब धड़ल्ले से वैश्विक आतंकवाद का निर्यात करता है।'
ईनम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति का इस तथ्य से अनुमान लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नेता हाफिज सईद अब एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में वैधता पाने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'यह असाधारण है कि एक स्टेट जो ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को पनाह देता है, पीड़ित होने का दिखावा कर रहा है।'
भारत ने कहा कि दुनिया को मानवाधिकार पर पाकिस्तान के ज्ञान की जरूरत नहीं है। भारत ने कहा, 'पाकिस्तान अपनी जमीन पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करता रहा है।'
#WATCH: India hits out at Pakistan calling it 'Terroristan'-with a flourishing industry producing & exporting global terrorism #UN #Geneva pic.twitter.com/nmFlvBeVM1
— ANI (@ANI) September 22, 2017
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का अड्डा बन चुका है जो पूरी दुनिया में आतंकवाद भेज रहा है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान चाहे जितना आतंकवाद को बढ़ावा दे वो कभी भी भारत की संप्रभुता को भंग नहीं कर सकता है।
आपको बता दें की गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खाकन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में भारत पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि भारत कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकार को निर्ममता से दबा रहा है।
पाक पीएम ने कहा 'पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिये तैयार है।..... कश्मीर पर एक विशेष दूत की नियुक्ति की जानी चाहिये।'
उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर में पैलेट गन का इस्तेमाल किया जा रहा है बच्चों को भा नहीं छोड़ा जा रहा है। ये एक युद्ध अपराध है और सीधे तौर पर जेनेवा कंवेंशन का उल्लंघन है। इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच की जानी चाहिये।
और पढ़ें: बनिहाल आतंकी हमले में शामिल दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद
भारत के खिलाफ उन्होंने अपना एजेंडा जारी रखा और कहा कि 600 बार सीज़फायर के उल्लंघन के बावजूद भी पाकिस्तान ने संयम बनाए रखा। उन्होंने कहा, 'लेकिन भारत अगर एलओसी पार कर किसी तरह की कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान उसका कड़ा जवाब देगा।'
और पढ़ें: उत्तर कोरिया के साथ व्यापार करने वाली कंपनियों पर सख्त होगी ट्रंप सरकार
HIGHLIGHTS
- भारत ने पाकिस्तान के PM शाहिद खकान अब्बासी के आरोपों का दिया सख्त लहजे में जवाब
- भारत ने कहा, पाक लोगों की जमीन विशुद्ध आतंक की जमीन बन चुकी है
- भारन ने कहा कि लादेन और मुल्ला उमर को पनाह देने वाला पीड़ित होने का दिखावा कर रहा है
Source : News Nation Bureau