भारत ने नियंत्रण रेखा से सटे रावलकोट सेक्टर के रुख चकरी में पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया है।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक भारत की तरफ से की गई कथित एकतरफा कार्रवाई में एक सैनिक भी घायल हुआ है।
पाकिस्तान मीडिया की तरफ से यह दावा वैसे समय में किया गया जब पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव से मिलकर उनका परिवार इस्लामाबाद से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ है।
गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में मेजर सहित चार सैनिक शहीद हो गए थे।
पाकिस्तान ने राजौरी जिले के एलओसी में केरी क्षेत्र के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने झांगर सेक्टर में सीमा पार गोलीबारी के दौरान एक पाकिस्तानी निशानेबाज को मार गिराया।
इस दौरान पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने कहा-जाधव की परिवार के साथ यह अंतिम मुलाकात नहीं
HIGHLIGHTS
- भारत ने नियंत्रण रेखा से सटे रखचिकरी और रावलकोट सेक्टर में पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया है
- इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक भारत की तरफ से की गई कथित कार्रवाई में एक सैनिक भी घायल हुआ है
Source : News Nation Bureau