जम्मू-कश्मीर के कृष्णाघाटी में पाकिस्तान के कायराना हरकत की भारत ने कड़ी निंदा की है।
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि यह पाक की अमानवीय हरकत है। ऐसा तो युद्ध के समय भी नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। वहीं पाकिस्तान ने झूठ बोलते हुए कहा कि हमने संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं किया है।
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना उकसावे के गोलीबारी करते हुए भारत के दो जवानों की हत्या कर दी और उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया।
मृतक जवान की पहचान भारतीय सेना की 22वीं सिख रेजिमेंट के नायक सुबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 200वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर के रूप में की गई है। बीएसएफ के एक अन्य जवान रजिंदर सिंह गोलीबारी में घायल हुए हैं।
जेटली ने कहा, 'जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करना बर्बर कृत्य की पराकाष्ठा है। भारत सरकार इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करती है। पूरे देश को सशस्त्र बल पर भरोसा है, जो इसका माकूल जवाब देगा। उनका (दोनों जवानों का) बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'
और पढ़ें: राहुल, केजरीवाल, येचुरी ने पाकिस्तान के कायराना हरकत की निंदा की, जानें किसने क्या कहा
उन्होंने कहा, 'पुंछ सेक्टर के कृष्णाघाटी में पड़ोसी देश ने हमारे दो जवानों की हत्या की और उसके बाद शव क्षत-विपक्ष कर दिया।'
रक्षामंत्री ने कहा, 'देश को सैन्य बलों पर पूरा विश्वास है कि वह माकूल जवाब देगी। दोनों जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।'
भारतीय सेना ने कहा
भारतीय सेना के नॉर्दर्न कमांड ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पर स्थित दो चौकियों को निशाना बनाकर रॉकेट और मोर्टार से हमले किए।'
और पढ़ें: हिजबुल ने ली कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले की जिम्मेदारी, 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत
बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तानी सेना ने सेना की प्रतिष्ठा के विपरीत कार्य करते हुए भारतीय सेना के गश्ती दल के दो जवानों का शव क्षत-विक्षत कर दिया।'
पाकिस्तान ने बोला झूठ
जवानों के शव के साथ बर्बरता पर पाकिस्तान सेना ने कहा कि हमने न तो संघर्ष विराम उल्लंघन किया और न ही कृष्णा घाटी में बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का इस्तेमाल किया।
आईएसपीआर ने कहा, 'भारतीय सैनिकों के शव के साथ बर्बरता के आरोप झूठे हैं। पाक सेना एक सैनिक का अनादर कभी नहीं कर सकती।'
और पढ़ें: जानें, करगिल के कैप्टन सौरभ कालिया से लेकर अब तक पाकिस्तान ने कब-कब दिखाया है बर्बर चेहरा
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कृष्णाघाटी में 2 भारतीय जवानों के शवों के साथ की बर्बरता
- रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाक की हरकत की निंदा की, कहा-ऐसा तो युद्ध के समय भी नहीं करते हैं
- पाकिस्तान ने किसी भी सीजफायर और बर्बरता से किया इनकार, कहा-आरोप झूठे हैं
Source : News Nation Bureau