पाकिस्तान की नेशनल सेक्योरिटी काउंसिल ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के मुंबई हमलों से संबंधित बयान को खारिज कर दिया है। एनएससी ने इस भ्रामक करार दिया है।
नवाज़ शरीफ ने डॉन अखबारको दिये एक इंटरव्यू में पहली बार माना था कि आतंकी संगठन पाकिस्तान में सक्रिय हैं। साथ ही मुंबई में आतंकियों को भेजकर लोगों को मारे जाने की नीति पर सवाल उठाया था।
एनएससी की बैठक की अध्यक्षता शाहिद खकान अब्बासी ने की और नवाज़ शरीफ के बयान के बाद पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने 12 मई को डॉन को दिये इंटरव्यू में माना है कि मुंबई में हुए 26/11 हमलों के पीछे पाकिस्तान के आंतकियों का हाथ था।
उन्होंने मुल्तान में रैली से पहले डॉन को दिये इंटरव्यू में शरीफ ने कहा है, 'पाकिस्तान में अतंकी संगठन सक्रिय हैं और आप उन्हें नॉन स्टेट एक्टर्स कहें। लेकिन क्या हम उन्हें ये इजाज़त दे सकते हैं कि वो सीमा पार करें और मुंबई में 150 लोगों को मार दें। हम क्यों नहीं उनका ट्रायल पूरा कर सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'ये पूरी तरह से अस्वीकारणीय है (नॉन स्टेट एक्टर्स को आतंकवाद के लिये सीमा पार कराएं)। राष्ट्रपति पुतिन ने ये कहा है। राष्ट्रपति शी ने कहा है।'
मुंबई हमले पर रावलपिंडी आतंकरोधी कोर्ट में चल रही सुनवाई को रोक दिया गया है।
और पढ़े: केंद्र ने कावेरी प्रबंधन योजना का ड्राफ्ट SC को सौंपा
Source : News Nation Bureau