पाकिस्तान से आए कबूतर को BSF जवानों ने पकड़ा, पैरों में लगे हैं टैग

जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित एसडीके चौकी के पास बीती रात सीमा पार पाकिस्तान से एक कबूतर आया. जिसे बीएसएफ के जवानों ने तत्काल पकड़ लिया. कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
बीएसएफ द्वारा पकड़े गए कबूतर के पैर में लगे टैग

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए कबूतर के पैर में लगे टैग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित एसडीके चौकी के पास बीती रात सीमा पार पाकिस्तान से एक कबूतर आया. जिसे बीएसएफ के जवानों ने तत्काल पकड़ लिया. कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. इससे पहले भी पाकिस्तान जासूसी के लिए कबूतर और ड्रोन का इस्तेमाल करता रहा है. बीएसएफ ने कुछ दिनों पहले भी एक कबूतर पकड़ा था. उसके पैरों में जीपीएस डिवाइस लगी हुई है. जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित बॉर्डर ऑउट पोस्ट एसडीके के ओपी पार्टी नम्बर-2 ने सीमा पार पाकिस्तान से आये एक कबूतर को झाड़ी में बैठा हुआ देखा. जिसे वहां तैनात बीएसएफ की 18 वीं बटालियन के जवानों ने तत्काल ही पकड़ लिया.

जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित बॉर्डर ऑउट पोस्ट एसडीके के ओपी पार्टी नम्बर-2 ने सीमा पार पाकिस्तान से आये एक कबूतर को झाड़ी में बैठा हुआ देखा. जिसे वहां तैनात बीएसएफ की 18 वीं बटालियन के जवानों ने तत्काल ही पकड़ लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबूतर के दोनों पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिस पर 27, 32 और क्यू-15 अंक लिखे हुए हैं. वहीं इसके पंखों में 230GPS, 150 GPS, @310 GPS अंकित है. कबूतर पकड़ने के बाद बीएसएफ के जवान जांच में जुटे हैं कि यह एक सामान्य कबूतर है या पाक की ओर से कोई नापाक हरकत. 

यह भी पढ़ेंः LAC पर पीछे हटेगा चीन, राजनाथ बोले- हम एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे

जानकारी के अनुसार 230 GPS, जियोलोकेटर या जीपीएस ट्रैकर पक्षियों को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है. पकड़ा गया कबूतर कोलम्बिडा परिवार का सदस्य है. यह दक्षिणी कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, अफगानिस्तान, उत्तर-पूर्व ईरान और उत्तर-पश्चिम चीन में प्रजनन करता है और सर्दियों के समय यह उत्तर-पूर्व पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी आ जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिस पर 15 और 32 अंक लिखा हुआ है. 

यह भी पढ़ेंः ट्विटर के अड़ियल रवैये ने सरकार से तल्खी बढ़ाई, भारत का दोहरे रवैये का आरोप

वहीं, कबूतर पकड़ने के बाद बीएसएफ के जवान जांच में जुटे हैं कि यह एक सामान्य कबूतर है या पाक ने किसी साजिश के लिए भेजा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान इस प्रकार की नापाक हरकतें करने की कोशिश करता है और पश्चिमी सीमा से कभी पक्षी, कभी गुब्बारे भारतीय सीमा में भेजता है लेकिन सीमा पर तैनात जवानों की मुस्तैदी के चलते हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को बीएस जवानों से गिराया था. 

Source : News Nation Bureau

pakistan पाकिस्तान pigeon BSF बीएसएफ. कबूतर
Advertisment
Advertisment
Advertisment