Advertisment

पाकिस्तान नेशनल डे: कश्मीर विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत के सामने रखा बातचीत का प्रस्ताव

हुसैन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक सैन्य परेड को संबोधित किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पाकिस्तान नेशनल डे: कश्मीर विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत के सामने रखा बातचीत का प्रस्ताव

फाइल फोटो

Advertisment

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने गुरुवार को कश्मीर विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए भारत के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हुसैन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक सैन्य परेड को संबोधित किया।

पाक राष्ट्रपति ने गैरजिम्मेदार कार्रवाई और संघर्षविराम के उल्लंघन के लिए भारत की आलोचना की और इसे पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर विवाद के हल खोजने के लिए भारत से बातचीत के लिए तैयार हैं।'

हुसैन ने दोहराया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रखेगा। राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान दिवस पर अब्दुल बासित ने अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा

राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान ने किसी देश के खिलाफ 'आक्रामक योजना' नहीं बनाई है, लेकिन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए न्यूनतम प्रतिरक्षा बनाए रखा है। ममनून ने कहा कि पाकिस्तान कई साल से आतंक के खिलाफ युद्ध लड़ रहा था और सशस्त्र बलों और दूसरे कानून प्रवर्तन ने कई बड़े बलिदान दिए हैं।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा- पाकिस्तान से आतंक-मुक्त संबंध चाहता है भारत

पाक राष्ट्रपति ने कहा, 'पाकिस्तान अब हमारे सशस्त्र बलों और लोगों के अभूतपूर्व बलिदान की बदौलत अतीत से ज्यादा सुरक्षित है।'

ये भी पढ़ें: ओप्पो ने लांच किया एफ3 प्लस स्मार्टफोन

Source : IANS

India News in Hindi pakistan president mamnoon hussain
Advertisment
Advertisment