UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, कहा आतंक का केंद्र बन गया है पाक

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद को लेकर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेनकाब किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, कहा आतंक का केंद्र बन गया है पाक

कश्मीर में आतंकवाद पर भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद को लेकर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेनकाब किया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 35 वें सत्र में भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान को कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार बताया।

UNHRC के 35 वें सत्र में पाकिस्तान के बयान का जवाब देते हुए भारत ने कहा पाकिस्तान कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के लिए आतंकवाद का सहारा ले रहा है। इसके साथ ही भारत ने कश्मीर में होने वाले प्रदर्शन को पाकिस्तान के समर्थन देने पर भी ऐतराज जताते हुए इसकी आलोचना की।

UNHRC में भारत ने कहा, सीमा पर घुसपैठ और कश्मीर में प्रदर्शन के कई सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं। पाकिस्तान का अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए जम्मू कश्मीर को इस्तेमाल करने पर भी भारत ने पाकिस्तान को आड़ें हाथों लिया।

भारत ने कहा पाकिस्तान जम्मू कश्मीर पर ऐसे बयान देता है जो तथ्यात्मक तौर पर पूरी तरह गलत है। भारत ने वहां एक बार फिर दोहराया कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।

ये भी पढ़ें: किसानों पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, बैंक से कर्ज़ लेना होगा सस्ता

UNHRC में भारत ने एक बार फिर दोहराया कि कश्मीर की स्थिरता में आतंकवाद सबसे बड़ा बाधक है जिसका पाकिस्तान पालन पोषण करता है और उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक फिर जोर देकर कहा कि पाकिस्तान आतंक का केंद्र बनकर उभरा है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान

HIGHLIGHTS

  • UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को फिर किया बेनकाब
  • भारत ने कहा, पाकिस्तान आतंक का केंद्र बन चुका है

Source : News Nation Bureau

pakistan UNHRC terrorism in kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment