Advertisment

UN में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने कहा फिर वही राग अलापा

पाकिस्तान के इस बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पाकिस्तान बार बार एक ही राग को अलापता है जिसे कोई नहीं सुनता है।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
UN में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने कहा फिर वही राग अलापा

भारत पाकिस्तान के जवान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया। घाटी में समस्या को लेकर उन्होंने कहा है कि भारत वहां आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

Advertisment

पाकिस्तान के इस बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पाकिस्तान बार बार एक ही राग को अलापता है जिसे कोई नहीं सुनता है।'

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने एक चर्चा के दौरान कहा कि भारत ने एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर झूठे दावे किये हैं ताकि दोनों के बीच टकराव हो।

लोधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की तरफ से किसी भी तरह के अतिक्रमण का पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देगा।

Advertisment

लोधी ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक का दावा और भारत का लगातार ये कहना कि वो भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई कर सकता है। ये पूरी तरह से संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र के खिलाफ है।'

उन्होंने कहा, 'भारत कश्मीरियों के खिलाफ कर रहे अत्याचार को छुपाने के लिये और दुनिया का ध्यान उस ओर से भटकाने के लिए एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है।'

पाकिस्तान के जवाब में भारत के तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए एनएम गंभीर ने कहा कि हमने बार बार एक ही राग अलापने वाली आवाज को सुना है।

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः UN में सुषमा ने दिखाया पाक को आईना, 'भारत के IIT-AIIMS के मुकाबले पाकिस्तान ने लश्कर और जैश बनाए' 

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और सीमा पार आतंकवाद पर करार प्रहार किया था।

स्वराज ने कहा कि जहां भारत पिछले कई सालों में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के 2030 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए टिकाऊ विकास की मदद से कई योजनाओं को चला रहा है, वहीं हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान सिर्फ भारत से लड़ने की रणनीति पर चल रहा है।

Advertisment

सीधे-सीधे पाकिस्तान का नाम लेते हुए सुषमा ने कहा कि एक साथ आजाद होने के बावजूद भारत जहां वैश्विक तौर पर आईटी का सुपर हब बनकर उभरा है वहीं पाकिस्तान दहशतगर्दों का मुल्क बनकर रह गया।

उन्होंने कहा, 'भारत ने आजादी के बाद एम्स, आईआईटी और आईआईएम बनाए। लेकिन पाकिस्तान ने IIT के मुकाबले LeT (लश्कर-ए-तैय्यबा), IIM के मुकाबले JeM (जैश-ए-मोहम्मद) और AIIMS के मुकाबले HM (हिजबुल मुजाहिद्दीन) बनाए। पाकिस्तान दहशतगर्दों का मुल्क बन कर रह गया।'

इसे भी पढ़ेंः UN में पाकिस्तान पर सुषमा का प्रहार, कहा- आतंकवाद नहीं तरक्की पर करो अपने पैसे खर्च

Advertisment

विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान के नेताओं को यह सवाल खुद से पूछना चाहिए कि एक साथ यात्रा शुरू करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह अंतर क्यों पैदा हो गया?'

सुषमा ने कहा कि आजादी के बाद भारत ने आतंक की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने घरेलू विकास को कभी रुकने नहीं दिया लेकिन पाकिस्तान ने दूसरा रास्ता ले लिया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने यूएन में फिर गाया कश्मीर राग
  • भारत में यूएन के प्रतिनिधि एनएम गंभीर ने किया खारिज 

Source : News Nation Bureau

INDIA Kashmir issue UN pakistan eenam gambhir Maleeha Lodhi
Advertisment
Advertisment