पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि पाकिस्तान बिना शर्त के भारत से बातचीत करने को तैयार हैं।
एक हिन्दी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बासित ने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच शांति चाहता है। जैसे हालात अभी हैं वैसे पहले भी रहे हैं और दोनों देश ने युद्ध भी लड़े हैं लेकिन अब दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते होने चाहिए।
अपने इंटरव्यू में अब्दुल बासित ने कहा कि अगर भारत की इच्छा होगी तो पाकिस्तान अगले हफ्ते पंजाब के अमृतसर में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत से आपसी संबंधों पर बीतचीत करने के लिए भी तैयार है।
इतना ही नहीं अपने देश की तरफदारी करते हुए बासित ने कहा हमने (पाकिस्तान) कभी नहीं कहा कि हम सिर्फ कश्मीर के मुद्दे पर ही बातचीत करेंगे। हम भारत के साथ आतंकवाद, कश्मीर समेत हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं ताकि दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते हो।
पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ बाजवा की नियुक्ति के सवाल पर बासित ने कहा कि पाकिस्तान में नए सेना अध्यक्ष के आने से कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन पाकिस्तान भारत के साथ शांति चाहता है। पाकिस्तान में तख्तापलट के सवाल पर बासित ने कहा कि वहां डेमोक्रेसी बहुत आगे बढ़ गई है ऐसे में वहां अब तख्तापलट अब संभव नहीं है।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान बिना शर्त भारत से बातचीत को तैयार:बासित
- दोनों देश के बीच शांति चाहता है पाकिस्तान:बासित
Source : News Nation Bureau