Seema Haider: सीमा हैदर के भारत में शरण लेने से सरहद पार बौखलाहट देखी जा रही है. जब से सीमा हैदर को लोकप्रियता मिली तब से पाकिसतान में हिंदुओं को मारने की धमकी और मंदिर पर हमले के मामले बढ़ गए हैं. एक हमला सिंध के कंधकोट में हुआ है. मंदिर पर डाकुओं ने रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया. हमले में कई आधुनिक हथियारों का उपयोग किया गया. सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली है, वह भारतीय शख्स सचिन मीणा के साथ यूपी के ग्रेटर नोएडा में रही है.
गौरतलब है कि सचिन और सीमा के बीच ऑनलाइन गेम पबजी को खेलने के दौरान प्यार पनपा. भारत की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में सीमा को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उसे जमानत दे दी गई थी. इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के एक डाकू ने धमकी दी थी कि अगर सीमा और उसके बच्चे वापस नहीं आते हैं तो दो दिन के अंदर मंदिरों पर हमला करेंगे. यहां के हिंदुओं को मारा जाएगा.
ये भी पढ़ें: सियासी मनमुटाव के बीच शरद और अजित पवार की मुलाकात, प्रफुल्ल बोले- पवार साहब को मनाने की कोशिश जारी
उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सीमा पर हमले को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि सचिन के साथ रहकर इस्लाम से हिंदू धर्म को सीमा ने कबूल किया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि भीड़ में कोई मीडिया कर्मी का भेष बनाकर सीमा पर जानलेवा हमला कर सकता है.
मुंबई पुलिस को हमले की धमकी
इससे पहले सीमा हैदर को लेकर मुंबई पुलिस को भी धमकी मिल चुकी है. इस धमकी में कहा गया है कि अगर भारत सरकार सीमा हैदर को वापस भेजने में असफल होती है तो 26/11 जैसा आतंकी हमला किया जाएगा. मुंबई पुलिस को इस तरह की धमकी उर्दू में दी गई है. इसमें लिखा है कि अगर सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी तो भारत को नष्ट कर दिया जाएगा. 26/11 जैसे हमले के लिए भारत को तैयार रहना चाहिए. इसके लिए यूपी सरकार भी जिम्मेदार होगी.