Advertisment

पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमलावर की बंदूक से जुड़ी जानकारियां मांगी

पाक जानना चाहता है कि वीडियो में उसके पास कौन सी बंदूक थी, उसका मैन्यूफेक्चर नंबर या आईडी नंबर क्या था?

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमलावर की बंदूक से जुड़ी जानकारियां मांगी
Advertisment

पुलवामा आतंकी हमले के बाद चौतरफा अंतर्राष्ट्रीय दबाव से घिरा पाकिस्तान आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद पर कोई ठोस कार्रवाई करने की नीयत नहीं दिखा रहा है. आर्थिक प्रतिबंधों के आसन्न संकट के दबाव से घिरा होने के बावजूद अब पाकिस्तान ने भारत द्वारा सौंपे गए डोजियर के जवाब में और सबूत मांगे हैं. खासकर पाकिस्तान हमले में शामिल आतंकी की बंदूक से जुड़ी जानकारी मांग रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने आतंकी हमले के बाद दर्ज कराई गई एफआईआर की कॉपी भी मांगी है. जाहिर है कि पाक इस मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश में है.

भारत के डिटेल डोजियर के जवाब में पाकिस्तान ने आतंकी आदिल डार से जुड़ी जानकारी मांगी है. दरअसल, हमले से पहले डार ने कुछ वी़डियो बनाए थे. इसमें उसने कबूला था कि पुलवामा हमले को वह अंजाम देगा. अब पाक जानना चाहता है कि वीडियो में उसके पास कौन सी बंदूक थी, उसका मैन्यूफेक्चर नंबर या आईडी नंबर क्या था? दरअसल 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले पर भारत ने पाकिस्तान को 27 फरवरी को डोजियर सौंपा था. अब इसके जवाब में पाक ने आतंकी आदिल डार से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ उस एफआईआर की कॉपी भी मांगी है जो हमले के बाद दर्ज कराई गई थी.

जाहिर है पाकिस्तान की इन नापाक करतूतों से भारत सरकार को रत्ती भर भी अचरज नहीं हो रहा है. मोदी सरकार पाक सरकार के इसी टालू रवैये के कारण दोतरफा बातचीत करने को तैयार नहीं है. कम से कम जब तक पाक साफ नीयत से आतंक पर लगाम लगाता नहीं दिखे. हालांकि आदिल डार की बंदूक से जुड़ी जानकारी मांगना भारत को सबसे ज्यादा खटक रहा है. भारतीय एजेंसियां मानती हैं कि यह मुद्दे को भटकाने की नहीं तो फिर मामले को टालने की कोशिश जरूर है.

Source : News Nation Bureau

pakistan पाकिस्तान Terrorist pulwama terror attack आतंकी संगठन jaish e mohammad जैश पुलावामा आतंकी हमला सबूत
Advertisment
Advertisment
Advertisment