जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है. जहां 20 ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे चुके हैं. इस आयोजन को लेकर दुनिया की निगाहें भारत पर हैं. खासकर पड़ोसी देशों के बीच एक अलग ही खलबली देखने को मिल रही है. जी20 शिखर सम्मेलन के भव्य आयोजन को देखकर पाकिस्तान और चीन बेचैन हो गए हैं और भारत की तैयारियों को देखकर हैरान हैं. अगर बात पाकिस्तान की करें तो पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया है. हालाँकि, इन सबके बीच भारत में एक खुशी की लहर देखी जा रही है. जी-20 शिखर सम्मेलन को भारतीय अलग नजरिए से देख रहे हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- कौन है बच्ची? जिससे US President Joe Biden दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी देर तक करते रहे बात
लोगों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
इस संबंध में जब ग्राउंड से रिपोर्ट ली गई तो सभी ने इसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया. लोगों ने कहा कि इस आयोजन से पीएम मोदी की छवि पूरी दुनिया में मजबूत होगी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ताकतवर नेता के तौर पर देखे जाते हैं. जिसका असर देश के अंदर भी देखने को मिल रहा है. जी20 शिखर सम्मेलन पीएम के कार्यकाल के लिए स्वर्णिम काल साबित होगा. बीजेपी के युवा नेताओं में अलग ही उत्साह देखने को मिला. इस शानदार आयोजन के लिए कार्यकर्ता पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं.
इस संबंध में जब बीजेपी कार्यकर्ता शंशांक दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह नया भारत है और नए भारत की तस्वीर दुनिया देख रही है. आज हम दुनिया में जहां भी जाते हैं, हमारे देश की प्रतिष्ठा का डंका बजता है. इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की बौखलाहट का जवाब देते हुए कहा कि दुनिया में पाकिस्तान की हैसियत अब जग जाहिर हो गई है.
छात्र नेताओं में अलग जोश
वही छात्र नेताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. इस संबंध में जब हमने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता आशिष सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि भारत युवाओं का देश हैं. यही हमारी ताकत है. दुनिया के कई देश भारत के साथ इसलिए दोस्ती करना चाह रहे हैं क्योंकि हम तेजी से विकास कर रहे हैं. इस मंदी के दौर में भी भारत का विकास दर तेज है. अमेरिका से लेकर ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश आज भारत के साथ अच्छे रिलेशन चाहते हैं.
HIGHLIGHTS
- राजधानी में राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा
- इस समिट पर दुनिया की नजर है
- पाकिस्तान के छूट रहे पसीने
Source : News Nation Bureau