करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान का सामने आया असली चेहरा, कहा- भारत करे बात तभी खुलेगा रास्ता

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए प्रयास भर कर सकता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
करतारपुर कॉरिडोर को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए भारत  500 करोड़ रुपये खर्च करेगा

करतारपुर कॉरिडोर

Advertisment

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों और विवादों को हल करने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है और यदि दोनों देशों के बीच वार्ता नहीं होती तो सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खुलने का मामला लटका रहेगा.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी के साथ शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए प्रयास भर कर सकता है.

रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरीडोर खोले जाने के संबंध में एक प्रश्न के जवाब में फैसल ने कहा कि यदि दोनों देशों के बीच बातचीत नहीं हुई तो कुछ नहीं हो सकता. हालांकि उन्होंने सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए भारत से बातचीत करने के अपने रूख को दोहराया.

और पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर पर सियासत तेज़, हरसिमरत कौर का दावा, नवजोत सिंह सिद्धू को सुषमा स्वराज ने लगाई फटकार 

गौरतलब है कि करतारपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित है. यह स्थान भारत पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है. पहले सिख गुरु ने 1522 में इसकी स्थापना की थी. पहला गुरुद्धारा ‘गुरुद्धारा करतारपुर साहिब’ यहीं बनाया गया था. कहा जाता है कि गुरुनानक देव जी का निधन यहीं हुआ था.

और पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने सुषमा स्वराज को लिखा पत्र

दरअसल भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच न्यूयॉर्क में बैठक होनी थी लेकिन भारत ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या का हवाला देते हुए बैठक रद्द कर दी थी. 

Source : News Nation Bureau

kartarpur corridor Kartarpur Sahib Pakistan Kartarpur Corridor
Advertisment
Advertisment
Advertisment