आतंकी संगठन पाकिस्तान तालिबान ने स्वीकार किया है कि साल 2007 में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनेजीर भुट्टो की हत्या उसी ने की थी। यह खुलासा पाकिस्तान तालिबान के एक किताब से हुआ है जिसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।
किताब में कहा गया है कि पूर्व पीएम बेनेजीर भुट्टो को इसलिए मारा गया क्योंकि वो चुनाव जीतने पर अमेरिका के साथ मिलकर मुजाहिद्दीन पर बैन लगाने की योजना बना रही थीं।
आतंकी संगठन के किताब में दावा किया गया है कि संगठन के संस्थापक बैतुल्लाह महसूद को सूचना मिली थी कि बेनेजीर चुनाव जीतकर अमेरिका के साथ मिलकर मुजाहिद-ए-इस्लाम पर बैन लगाना चाहती थी।
पाकिस्तान के दैनिक अखबार 'द डेली टाइम्स' ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किसी भी संगठन ने भुट्टो की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली जबतक कि पाकिस्तान तालिबान के उर्दू किताब 'इंकलाब' में इसका जिक्र नहीं किया गया था।
और पढ़ें: स्वर्ग में बनी भारत-इजरायल की दोस्ती, UN में वोटिंग से नहीं पड़ेगा फर्क: इजरायली पीएम
54 साल की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की चीफ बेनेजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी। भुट्टो की हत्या दिन दहाड़े उस वक्त की गई थी जो वो एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं।
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने बेनेजीर भुट्टो की हत्या के लिए तहरीके तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया था। हालांकि इस संगठन ने मुशर्रफ के आरोपों को नकार दिया था।
और पढ़ें: भारत का करारा जवाब, पाक के चार सैनिक मारे - उरी में जैश के 6 आतंकी ढेर
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान तालिबान ने ली बेनेजीर भुट्टो की हत्या की जिम्मेदारी
- पाकिस्तान तालिबान की किताब में खुलासा, किया गया बैन
Source : News Nation Bureau