देश की बहस में आज हमने वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ 'पाकिस्तान की भारत के खिलाफ साजिश वाली 'टूलकिट' में क्या?' मुद्दे पर टीवी डीबेट की गई. टीवी पर आए मेहमानों ने पाकिस्तानी साजिश को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म होने के दो साल पूरे होने वाले हैं. इससे पहले ही पाकिस्तान अनुच्छेद 370 को लेकर 'कश्मीर पर टूलकिट' साजिश रच रहा है. 'टूलकिट' को पाकिस्तान द्वारा वैश्विक ताकतों को जुटाने और दुनिया भर में भारतीय दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए माहौल खड़ा किया जा रहा है. इसके साथ ही टूलिकट को ट्विटर पर दुनिया भर में भारत विरोधी एजेंडे की पैरवी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
पाकिस्तान के 'कश्मीरी टूलकिट' पर न्यूज नेशन ने अपनी पड़ताल में बड़ा खुलासा किया है. न्यूज नेशन ने पाकिस्तान के प्लान रोहिंग्या को EXPOSED कर दिया. इस प्लान के मुताबिक इंडियन एंबेंसी के बाहर प्रदर्शन करने की साजिश रची जाने की बात हुई थी जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ. पाकिस्तान भारत के खिलाफ हेट कैंपेन की प्लानिंग का पर्दाफाश किया. आने वाले 5 अगस्त को पाकिस्तान 20 देशों में भारत के खिलाफ प्रदर्शन की साजिश कर रहा था. पाकिस्तान RED FOR KASMIR के जरिए हिन्दुस्तान के खिलाफ साजिश कर रहा था.
इस डीबेट शो में आए मेहमानों ने पाकिस्तान की इस साजिश के खुलासे पर अपनी-अपनी राय दी. आइए आपको बताएं कि इस दौरान मेहमानों ने क्या-क्या बातें रखीं.
- पाकिस्तान दोस्त करते हैं कि मां के पैर के नीचे जन्नत है : तारिक फतेह, पत्रकार-लेखक, कनाडा
- कुछ दिनों के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बिखर जाएगा : तारिक फतेह, पत्रकार-लेखक, कनाडा
- पाकिस्तान को तो संविधान पता है और न ही कानून : तारिक फतेह, पत्रकार-लेखक, कनाडा
- चीन जो कहेगा वही पाकिस्तान करेगा : तारिक फतेह, पत्रकार-लेखक, कनाडा
- रोहिंग्या का लीडर पाकिस्तानी है : तारिक फतेह, पत्रकार-लेखक, कनाडा
- पाकिस्तान जो कश्मीर में किया था वो काम आज अफगानिस्तान में कर रहा है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- पाकिस्तान की फौज लड़ती नहीं है, बल्कि पिठुओ को आगे करती है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- पाकिस्तान के बने तीन माह भी नहीं हुए थे कि कबालियों की भेष में पाकिस्तान फौज थी : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- पाकिस्तान के दो टुकड़े होने की 50वीं वर्षगाठ है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- 1971 का युद्ध हुआ और पाकिस्तान के टुकड़े हो गए : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विश्लेषक
- 1999 में पाकिस्तान ने हाथ जोड़कर भीख मांगी थी : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विश्लेषक
- तालिबान को लेकर पाकिस्तान EXPOSED हो गया : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विश्लेषक
- अगर कश्मीर में शांति है तो आपके पीएम भी रैली करे : अब्दुल समद याकूब, PTI प्रवक्ता
- जम्मू-कश्मीर की हकीकत कोई किसी से छिपा नहीं सकता है, इसकी सच्चाई सबके सामने है : अब्दुल समद याकूब, PTI प्रवक्ता
- हमारे पास खाने के लिए हो या न हो, लेकिन पाक के पास परमाणु बम है : अब्दुल समद याकूब, PTI प्रवक्ता
- भारत से मुकाबले के लिए पाक के पास सारी चीजें हैं : अब्दुल समद याकूब, PTI प्रवक्ता
- हम पेट से पत्थर भी बांध लेंगे, लेकिन भारत के सामने नहीं छुकेंगे : अब्दुल समद याकूब, PTI प्रवक्ता
- साजिश किसी के खिलाफ नहीं है : अज़ीम बट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
- पाकिस्तान बड़ा पावरफुल है : अज़ीम बट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
- हमारा मुल्क, हमारा पैसा, हमारा जहां मन होगा वहां खर्चा करेंगे : अज़ीम बट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
- भारत हमारे खून के दुश्मन हैं : अज़ीम बट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
- पाकिस्तान की हालात बुरे नहीं हैं : अज़ीम बट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
- पाकिस्तान का निराशा साफ-साफ नजर आता है : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि.), सेना के पूर्व डिप्टी चीफ
- दुनिया में पाकिस्तान की वैल्यू शून्य है : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि.), सेना के पूर्व डिप्टी चीफ
- पाक से कोई रिश्ता नहीं है, अब सिर्फ पाक से जंग करना है : डॉ. अमजद अयूब मिर्जा, कश्मीरी एक्टिविक्ट
- 2023 तक पाक पीओके से हट जाए : डॉ. अमजद अयूब मिर्जा, कश्मीरी एक्टिविक्ट
- पीओके के लोग कानूनी तौर पर भारतीय हैं : डॉ. अमजद अयूब मिर्जा, कश्मीरी एक्टिविक्ट
- 70 साल पाकिस्तान झूठ बोला है : डॉ. अमजद अयूब मिर्जा, कश्मीरी एक्टिविक्ट
- 80 हजार करोड़ तो पूरे पाकिस्तान का बजट नहीं है, जितना भारत ने कश्मीर में लगा दिया है : डॉ. अमजद अयूब मिर्जा, कश्मीरी एक्टिविक्ट
- PAK अब गधे बेचकर पैसा इकट्ठा करेगा : डॉ. अमजद अयूब मिर्जा, कश्मीरी एक्टिविक्ट : डॉ. अमजद अयूब मिर्जा, कश्मीरी एक्टिविक्ट
- PAK की सेना के लिए ऑक्सीजन है कश्मीर : आरएसएन सिंह (रि.), Raw के पूर्व खुफिया अधिकारी
- अगर कश्मीर का मुद्दा नहीं रहेगा तो पाक सेना का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा : आरएसएन सिंह (रि.), Raw के पूर्व खुफिया अधिकारी
- एक ही खंभे पर पूरा पाकिस्तान टिका हुआ है और कश्मीर पर टिकी है पाक सेना : आरएसएन सिंह (रि.), Raw के पूर्व खुफिया अधिकारी
- कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा है तो कई जगह आग लगी होगी : आरएसएन सिंह (रि.), Raw के पूर्व खुफिया अधिकारी
- चाइना-पाकिस्तान कॉरिडोर पर आप जिहादियों से नहीं बचा पाएंगे : आरएसएन सिंह (रि.), पूर्व Raw अधिकारी : आरएसएन सिंह (रि.), पूर्व Raw अधिकारी
- घर में नहीं दाने, मियाजी चले भुनाने : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाकिस्तान का 60 प्रतिशत चला गया है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाकिस्तान तो खुद को टुकड़े होने से बचा नहीं पा रहा है, वो क्या कश्मीर पर बात कर रहा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी हम खाली कराएंगे : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- गुलाम कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाक आर्मी के पास इतनी औकात नहीं है कि वह भारत की आर्मी से लड़ सके : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- किस तरह से बालाकोट में घुसकर भारत मारा था : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाक सेना के अधिकारी की भारत के सामने कोई हैसियत नहीं है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- भारत की दया में जिंदा है पाकिस्तान : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- भारत ने बालाकोट में घुसकर आपको मारा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाकिस्तान कहना दुनिया की सबसे बड़ी गाली है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कश्मीर इंडिया के लिए बोझ बन गया है : आरिफ अब्बासी, नेता, PTI
- कश्मीर में फौज लगाने के बाद भी भारत को नतीजा नहीं मिला है : आरिफ अब्बासी, नेता, PTI
- कश्मीर में भारत एक चुनाव तो करवा ले : आरिफ अब्बासी, नेता, PTI: आरिफ अब्बासी, नेता, PTI
- कश्मीरी के साथ पाकिस्तान खड़ा है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- कश्मीर को लेकर पाकिस्तान हट नहीं सकता है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- पाकिस्तान में कोई भी सरकार आ जाए वो कश्मीर को लेकर चलता है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- भारत-पाक के नेताओं को बैठक कर कश्मीर मुद्दे पर बात करती चाहिए : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
- हां, हमारे पाकिस्तान का बजट इतना नहीं है जितना सिर्फ कश्मीर का है : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार
- तो फिर क्यों भारत कश्मीर में इतनी बड़ी सेना लगाई है : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार
- अगर भारत को कश्मीर के लोगों की चिंता है तो वहां फौज हटा दे : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार
: फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार - पाक के विदेश मंत्रालय ने भारत के खिलाफ टूलकिट के जरिए साजिश रची है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- जब शत्रु षड्यंत्र करने लगे तो ये भारत के लिए शुभ संकेत है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- विरोध के बावजूद आर्टिकल -370 हटाया और जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़ा : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाकिस्तान के मन डर है, जिस तरह विकास का कार्य हो रहा है, उससे पाक की विदाई हो गई है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाकिस्तान के अंदर एथिक्स बिल्कुल नहीं है : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि.), सेना के पूर्व डिप्टी चीफ
- पाकिस्तान ने अपने राष्ट्र को चीन को बेच दिया है : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि.), सेना के पूर्व डिप्टी चीफ
- पाकिस्तान ने अपने देश का नाम डुबो दिया है : लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि.), सेना के पूर्व डिप्टी चीफ
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान की भारत के खिलाफ साजिश वाली 'टूलकिट' में क्या?
- पाकिस्तानी साजिश पर न्यूज नेशन की 'सर्जिकल स्ट्राइक'
- पाक के 'कश्मीरी टूलकिट' पर न्यूज नेशन का बड़ा खुलासा
- पाक की अंतरराष्ट्रीय साजिश पर न्यूज नेशन खुलासा
- पाकिस्तान का प्लान रोहिंग्या EXPOSED