गुजरात के कच्छ में हरामी नाले से पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी हाई अलर्ट के बावजूद घुसपैठ करने में सफल रहे है. ये आतंकी पानी के रास्ते आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए खासतौर से प्रशिक्षित किए गए हैं. सुरक्षा बलों की ओर जारी इस बाबत इनपुट के बाद गुजरात के प्रमुख बंदरगाहों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. साथ ही विभिन्न बंदरगाहों से जलीय परिवहन में जुटी जहाजरानी कंपनियों को भी चौकसी बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने को भी कहा गया है.
यह भी पढ़ेंः भारत उठा ले ये बड़े कदम तो पाकिस्तान की बोलती हो जाएगी बंद
मुंबई जैसा बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर सीमा पर कड़ी चौकसी के चलते आतंकियों को वहां से घुसपैठ का कोई मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में बौखलाएं आतंकियों ने देश की अन्य सीमाओं से घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं. इस कड़ी में खुफिया संस्थाओं को इनपुट मिला था कि पानी के रास्ते घुसपैठ कर मुंबई हमले जैसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने में सक्षम पाक परस्त आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं. अब पता चला है कि इन आतंकियों ने गुजरात के कच्छ के 'हरामी नाले' से घुसपैठ कर ली है.
यह भी पढ़ेंः सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने को घुसपैठ की आशंका, कश्मीर में फिर सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान की खाली मछलीमार नौकाएं मिली थीं कुछ दिन पहले
गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाक सीमा के पास से मछली पकड़ने वाली दो खाली नावें बरामद की थी. इस बरामदगी के बाद से ही सुरक्षा बल अलर्ट हो गए और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. यह दोनों नावें कच्छ के पास जिस स्थान से मिली हैं वह उथले पानी का इलाका है, जहां से सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तानी मछुआरों नावों को अकसर जब्त करता रहता है. इस साल मई में भी बीएसएफ ने इसी क्षेत्र से एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ा था, लेकिन उस पर सवार मछुआरे भागने में सफल रहे थे.
HIGHLIGHTS
- गुजरात के कच्छ के हरामी नाले से घुसे पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी.
- तटीय इलाकों में हाई अलर्ट. जहाजरानी कंपनियों को भी किया गया सर्तक.
- कुछ दिन पहले हरामी नाले से बीएसएफ को मिली पाकिस्तान की मछलीमार नौकाएं