पाकिस्तान अब पंजाब में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा. ये खुलासा एनआईए के आईजी अशोक मित्तल ने किया है. उनका कहना है कि सीमापार से लगातार पंजाब में आतंकवाद को पुर्नजीवित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में लक्षित हत्याओं के लिए 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भी शामिल है. इसके साथ ही आलोक मित्तल ने ये भी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स आतंकी गतिविधियों के लिए यूके, इटली, प्रांस और ऑस्ट्रेलिया से आर्थिक तौर पर मदद दी जा रही थी.
NIA IG Alok Mittal: There have been continuous efforts from across the border to revive terror activities in Punjab. 16 arrested for targeted killings in 8 cases,Khalistan Liberation Force was found to be involved. Funds from UK,Italy,France and Australia were sent for this. pic.twitter.com/4CvoSJ2MJE
— ANI (@ANI) October 14, 2019
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान है आतंकवाद का जनक, आतंकी विचारधारा खत्म करने को डोभाल ने दिखाया रास्ता
दिल्ली में आयोजित एनआईए के आतंकवाद विरोधी दस्ते/विशेष कार्य बल के प्रमुखों के राष्ट्रीय सम्मेलन में एनआईए IG ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंक को फंड करने के मामले में, पेशेवरों के संगठनों और शीर्ष अलगाववादी नेताओं के प्रमुखों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई है. अब तक किसी को भी जमानत नहीं मिली है. उन्हें पाकिस्तान उच्चायोग से आर्थिक तौर पर मदद दी जा रही थी.
NIA IG Alok Mittal: In the main case of terror funding in J&K, chiefs of proscribed organizations ⊤ separatist leaders have been arrested and chargesheeted. None have got bail so far.They were being funded from Pakistan High Commission, through remittances and hawala transfers pic.twitter.com/HZ47juPV7d
— ANI (@ANI) October 14, 2019
इस सम्मेलन में अशोक मित्तल ने देशभर में चल रही आतंकी गतिविधियों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु और केरल में तीन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह जारान हसीन के वीडियो और ऑडियो को सुनकर प्रेरणा लेते थे . श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए हमलों में जारान हसीन ही मास्टर माइंड था. उन्होंने बताया कि 14 राज्यों से कुल 127 संदिग्धों को गिरफ्तार कियागया है. इन लोगों को सीरियाई आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया था. जिन राज्यों से इन लोगों को गिरफ्तर किया गया है उनमें तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, केरल तेलंगाना समेत 14 राज्य है.
यह भी पढ़ें: परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में नजर आएगा ये बॉलीवुड अभिनेता
National Investigation Agency IG Alok Mittal: Till now 127 people arrested in ISIS related cases, including 33 from Tamil Nadu,19 from Uttar Pradesh, 17 from Kerala and 14 from Telangana. pic.twitter.com/wPi2fNLmKz
— ANI (@ANI) October 14, 2019
National Investigation Agency IG Alok Mittal: In three of these ISIS cases from Kerala and Tamil Nadu, the accused have admitted that they were radicalized by Zahran Hashim's videos. Hashim as we know is the mastermind of the Easter day bombings in Sri Lanka https://t.co/WBPxs4arEX pic.twitter.com/hsDYZ2d63M
— ANI (@ANI) October 14, 2019
इसके अलावा एनआईए ने ये भी बताया कि जांच एजेंसियों के पास ऐसे 130 लोगों के नाम है जिनके खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के कारण चार्जशीट दायर नहीं सकी लेकिन इन लोगों के संपर्क चार्जशीटेड लोगों के साथ पाए गए है. उन्होंने बताया कि ये लिस्ट केंद्र और राज्यों की जांच एजेंसियों को भेज दी गई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो