पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रही है. आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान लगातार कोशिश में जुटा हुआ है. इसी के तहत पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. सीमा पार से भारी गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग की जा रही है.
पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
वहीं, शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. जिसमें चार नागरिक घायल हो गए. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 20 जून 2020 को तड़के, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया, मोर्टार दागे और अन्य हथियार चलाए. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी की ओर से हुई गोलीबारी में चार नागरिक घायल हुए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें: रुस के विदेश मंत्री बोले- सीमा विवाद पर भारत-चीन को किसी की मदद की जरूरत नहीं, क्योंकि...
फरवरी 2020 से लेकर अब तक पाकिस्तान ने अकेले राजोरी और पुंछ जिलों में एलओसी पर 270 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. 30 से अधिक बार आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की, लेकिन हर बार सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
Source : News Nation Bureau