पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस दौरान उसने जम्मू और कश्मीर के राजौरी इलाके में भारतीय सेना के चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी और मोर्टार दागे। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मनीष मेहता ने दी है।
मेहता ने बताया कि यह सीजफायर का उल्लंघन सोमवार सुबह करीब 8 बजे किया गया। इस दौरान भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का पूरी ताकत के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वे छोटे व स्वचालित हथियार और मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बनी भारतीय चौकियों को निसाना बनाया है। सूत्रों के मुताबिक यह क्षेत्र शांत रहता है लेकिन अब पाकिस्तान ऐसे ही क्षेत्र देख रहा है जहां से घुसपैठ आसानी से हो सके। पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ के लिए उन्हें कवर फायर दे रही है। ताकि आतंकी आसानी से घुसपैठ कर सकें।
और पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच दिल्ली में मुकाबला, गंभीर का होम ग्राउंड है कोटला
खूफिया एजेंसियों ने पहले ही सेना और राज्य पुलिसबल को बता दिया था गर्मी का फायदा उठाते हुए करीब 100 आतंकी इस भारत में आना चाहते हैं। गोलीबारी अब भी जारी है।
और पढ़ें: शशिकला के भतीजे दिनाकरन के खिलाफ FIR, पार्टी सिंबल के लिए रिश्वत देने का आरोप
Source : News Nation Bureau