भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार रात को नापाक हरकत की है। पाक सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के चक्कां-दा-बाग सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया है। भारतीय जवान ने पाक सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं मिली है।
कुछ दिन पहले भारतीय सेना ने पाक सेना के दो जवानों को कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तांगधर सेक्टर में ढेर कर दिया था जिसके बाद से ऐसी नापाक हरकत सामने आई है।
बता दें इससे पहले 31 जुलाई को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर बॉर्डर पर सीजफायर उल्लंघन किया था। सीजफायर उल्लंघन के चलते भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाएं आपस में रोज फायरिंग कर रहे हैं।
और पढ़ेंः 15 अगस्त से पहले पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर
पिछले महीने, केंद्र सरकार ने राज्य सभा में सूचित किया था कि 2015 से 2018 तक सीजफायर में छह गुना वृद्दि देखी गई है। जून महीने में, भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कमांडर लेवल की मीटिंग आयोजित की गई थी जहां पर दोनों देशों ने सीजफायर उल्लंघन पर चर्चा हुई थी।
Source : News Nation Bureau