एक दिन में पाकिस्तान ने चौथी बार किया सीज़फायर का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को चौथी बार अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीज़फायर का उल्लंघन किया है। पुंछ जिले में पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों में मोर्टार दागे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
एक दिन में पाकिस्तान ने चौथी बार किया सीज़फायर का उल्लंघन
Advertisment

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को चौथी बार अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीज़फायर का उल्लंघन किया है। पुंछ जिले में पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों में मोर्टार दागे। पाकिस्तान की तरफ से 120 और 80 मीमी के मोर्टार दागे जाने के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि करीब दोपहर 1:45 बजे की गई इस फायरिंग में दो लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। एलओसी के पास शाहपुर, कृष्णाघाटी, मंडी और सब्जियां सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग की। 

पाकिस्तान की तरफ से सुबह करीब 10: 45 बजे से ही फायरिंग की जा रही है। सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से चार बार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा चुका है। भारत द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने के बाद से 10वीं बार सीज़फायर का उल्लंघन किया जा चुका है।

Source : News Nation Bureau

Ceasefire Violation Poonchh
Advertisment
Advertisment
Advertisment