पाकिस्तान ने मंगलवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। फिलहाल फायरिंग चल रही है। सोमवार को भी पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन किया था। राजौरी और पूंच इलाकों की एलओसी पर मोटार्र शेल से फायरिंग की था।
इसे भी पढ़ें: श्रीनगर एयरपोर्ट पर दो ग्रेनेड के साथ सेना का एक जवान गिरफ्तार, दिल्ली के लिए पकड़ रहा था फ्लाईट
सोमवार को सेना के प्रवक्ता ने बताया कि,'पाकिस्तान आर्मी ने सुबह 9:30 बजे ऑटोमैटिक और मोटार्र सेल से पूंच सेक्टर में हमला शुरू कर दिया था।' एलओसी पर फायरिंग के अलावा श्रीनगर में भी पिछले दो दिनों से पुलिस और बीएसएफ के जवानों पर हमला हुआ था।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीज़फायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही है जवाब
गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने वहां मौजूद भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह को तलब कर भारत पर सीमा पार से गोलाबारी करने और इसमें मासूमों की जान लेने का आरोप लगाया था।
Source : News Nation Bureau