पाकिस्तानी लड़की ने यूपी जीत पर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा दोनों देशों में संबंध सुधारकर करोड़ों दिल जीत सकते हैं

यूपी में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद एक पाकिस्तान बच्ची ने भी चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी को बधाई दी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तानी लड़की ने यूपी जीत पर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा दोनों देशों में संबंध सुधारकर करोड़ों दिल जीत सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

यूपी में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद एक पाकिस्तान बच्ची ने भी चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी को बधाई दी है। इसके साथ ही 11 साल की बच्ची ने चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है,  'यूपी चुनाव के तरह ही उन्हें अब भारत-पाकिस्तान में शांति लाने की प्रक्रिया पर अपना फोकस करना चाहिए जिससे दोनों देशों में वो लाखों लोगों का दिल जीत सकते हैं।'

स्कूली छात्रा अकीदत नवीद ने चिट्ठी में भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने पर जोर दिया है। अकीदत के मुताबिक इसमें पीएम मोदी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

अकीदत ने जो चिट्ठी लिखी है उसमें उसने कहा है, 'एक बार उसके पिता ने उससे कहा था कि दुनिया में लोगों का दिल जीतना सबसे नेक काम है। इसी तरह पीएम मोदी ने भी यूपी चुनाव में लाखों लोगों का दिल जीत कर वैसा ही काम किया है। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि अगर आप भारत-पाकिस्तान में दोस्ती और शांति के लिए काम करेंगे तो आप दोनों देशों में लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं। क्योंकि दोनों देशों में इसकी बेहद जरूरत है।'

ये भी पढ़ें: मणिपुर में अमित शाह रोड शो के साथ करेंगे एन बिरेन सिंह की ताज़पोशी

दो पेजों के इसी चिट्ठी में अकीदत ने आगे लिखा है, 'दोनों देशों में अच्छे संबंधों के लिए शांति का पुल होना जरूरी है ।इसके लिए हमें फैसला लेना होगा कि हम गोली की जगह किताबें खरीदेंगे,  बंदूक की जगह गरीब लोगों के लिए दवाईयां खरीदेंगे।'

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सीएम की दौड़ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह सबसे आगे, आज होगा अंतिम फैसला

पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 11 साल की अकीदत 5 वीं क्लास की छात्रा हैं। इससे पहले दोनों देशों में शांति बनाए रखने के लिए अकीदत ने भारतीय विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी चिट्ठी लिख चुकी है जिसका उन्हें भारत की तरफ से जवाब भी मिला था।

ये भी पढ़ें: विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' का ट्रेलर रिलीज, चंकी पांडेय दिखेंगे अलग लुक में

Source : News state hindi

pakistan pm pakistan india Pakistani school girl
Advertisment
Advertisment
Advertisment